Monday 26 September 2011

दहशत

दहशत




मेरी सांसों में यही दहशत समाई रहती है
मज़हब से कौमें बँटी तो वतन का क्या होगा।

यूँ ही खिंचती रही दीवार ग़र दरम्यान दिल के
तो सोचो हश्र क्या कल घर के आँगन का होगा।

जिस जगह की बुनियाद बशर की लाश पर ठहरे
वो कुछ भी हो लेकिन ख़ुदा का घर नहीं होगा।

मज़हब के नाम पर कौ़में बनाने वालों सुन लो तुम
काम कोई दूसरा इससे ज़हाँ में बदतर नहीं होगा।

मज़हब के नाम पर दंगे, सियासत के हुक्म पे फितन
यूँ ही चलते रहे तो सोचो, ज़रा अमन का क्या होगा।

अहले-वतन शोलों के हाथों दामन न अपना दो
दामन रेशमी है, फिर दामन का क्या होगा । ..


Posted By: Lalit Chattwani in BNS Group



Wednesday 14 September 2011

खूनी हस्ताक्षर


खूनी हस्ताक्षर

वह ख़ून कहो किस मतलब का
जिसमें उबाल का नाम नहीं
वह ख़ून कहो किस मतलब का
आ सके देश के काम नहीं

वह ख़ून कहो किस मतलब का
जिसमें जीवन न रवानी है
जो परवश में होकर बहता है
वह ख़ून नहीं है पानी है

उस दिन लोगों ने सही सही
खूँ की कीमत पहचानी थी
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
मांगी उनसे कुर्बानी थी

बोले स्वतंत्रता की खातिर
बलिदान तुमहे करना होगा
बहुत जी चुके हो जग में
लेकिन आगे मरना होगा

आजादी के चरणों में जो
जयमाल चढाई जाएगी
वह सुनो तुम्हारे शीशों के
फूलों से गूंथी जाएगी

आज़ादी का संग्राम कहीं
पैसे पर खेला जाता है?
ये शीश कटाने का सौदा
नंगे सर झेला जाता है

आज़ादी का इतिहास कहीं
काली स्याही लिख पाती है?
इसको पाने को वीरों ने
खून की नदी बहाई जाती है

यह कहते कहते वक्ता की
आंखों में खून उतर आया
मुख रक्त वर्ण हो दमक उठा
चमकी उनकी रक्तिम काया

आजानु बाहु ऊंचा करके
वे बोले रक्त मुझे देना
इसके बदले में भारत की
आज़ादी तुम मुझसे लेना

हो गई सभा में उथल पुथल
सीने में दिल न समाते थे
स्वर इंकलाब के नारों के
कोसों तक झाए जाते थे

हम देंगे देंगे ख़ून
स्वर बस यही सुनाई देते थे
रण में जाने को युवक
खड़े तैयार दिखाई देते थे

बोले सुभाष इस तरह नहीं
बातों से मतलब सरता है
मैं कलम बढ़ता हूँ, आये
जो खूनी हस्ताक्षर करता है

इसको भरने वाले जन को
सर्वस्व समर्पण करना है
अपना तन-मन-धन-जन-जीवन
माता को अर्पण करना है

पर यह साधारण पत्र नहीं
आज़ादी का परवाना है
इसपर तुमको अपने तन का
कुछ उज्ज्वल रक्त गिराना है

वह आगे आए जिसकी रग में
खून भारतीय बहता है
वह आगे आए जो ख़ुद को
हिन्दुस्तानी कहता है

वह आगे आए जो इसपर
खूनी हस्ताक्षर देता है
मैं कफन बढाता हूँ आए
जो इसको हँसकर लेता है

सारी जनता हुंकार उठी
हम आते हैं, हम आते हैं
माता के चरणों में लो
हम अपना रक्त चढाते हैं

साहस से बढे युवक उस दिन
देखा बढते ही आते थे
चाकू छुरी कटारियों से
वे अपना रक्त गिराते थे

फिर उसी रक्त की स्याही में
वे अपना कलम डुबोते थे
आज़ादी के परवाने पर
हस्ताक्षर करते जाते थे

उस दिन तारों ने देखा था
हिन्दुस्तानी विश्वास नया
लिखा था जब रणवीरों ने
खूँ से अपना इतिहास नया

-गोपाल प्रसाद व्यास 

Sunday 11 September 2011

Our Letter to Govt. suggesting a unique solution that will not only bring out the poor farmers from their miserable conditions but also will bring a revolution in the agriculture sector of India.

To,
The Hon’ble Prime Minister,
Government of India,
New Delhi

Subject - Suggestion for a new innovative measure to improve the agri-sector in India.

Respected Sir,
It has been the tyranny of a country like India that two lac farmers have committed suicide since 1997, where more than 60% population are dependent on agriculture only. This only leads to fast increase in poverty and more number of deaths due to hunger, which is already 25 lac per year!! This alarming situation is going to increase only, if necessary & effective measure will not be taken in time.

Sensing the terrific situation we all are heading towards, we have come up with an effective solution to this problem. This will not only improve the condition of poor farmers but will also help in increasing GDP ratio of agriculture contribution and will be beneficial in so many other ways.
Right now farmers have land but due to lack of sufficient resources and poor economic conditions they can’t fully utilize their land for good productivity. Even in this hi-tech era they are still ploughing land with oxen, not only this, in Vidarbha village people are ploughing their field themselves in place of oxen, which is the most shameful situation for the whole nation. They are working very hard by taking loans, that too on the risk of uncertainties of climate, low productivity, low market value of their food grains and there are lots of such factors that are killing our agriculture industry day by day. So, if the right steps would not be taken now, then days are not far when we all will be facing the most drastic situation of the century.

For this we suggest to implement a new concept of Contract Farming, that will not only help to improve the economic condition of farmers but will also utilize the resources in the best way ever till now. Under this scheme a separate government department will be formed. This department will take land of the poor farmers on contract (lease) for 3 years to do farming on its own and will employee the farmers of same village on contractual Govt. jobs to work in the fields, and their salaries will be paid as per the 6th Pay Commission. This contract for land will be renewed in every 3 years and can be extended upto 5 years to 10 years as per farmer’s wish. Secondly, to manage the overall farming, this department will also appoint experienced farmers having good knowledge on practical grounds in the management along with the people with good qualification in agriculture, ignoring their educational qualification exclusively.

Since, farmers cannot utilize their land with all the required resources, so this department will use the latest techniques, machineries, fertilizers and all the required resources to take the maximum benefit of our national wealth of farmers.

Benefits to the Farmer
1. They will get a fixed amount every year for their land given on lease.
2. They will get employment with fixed monthly salaries for their work in the fields. This way those farmers who don’t have their own land can also get employment.
3. This will make them completely free from the climatic & other risks. No need to take loans and to think of suicide anymore.
4. Will have sound financial condition to let their children give proper education & build their future.
5. Poverty will be reduced substantially.

Benefits to the nation
1. Optimum utilization of under-utilized resources (both land and manpower).
2. Will create huge employment opportunities both for educated & qualified people, and poor uneducated farmers in the agriculture sector.
3. Will decrease poverty in villages and will attract poor people living in slums in the cities to return to their villages.
4. Will increase the productivity and hence agri contribution in the GDP.
5. Will check on increasing price of commodities.
6. Will boost agri based industries.
7. Will bring development in the villages.

Along with this care should be taken to provide employment to one or two farmers from each house in the village and their land taken on lease should not be utilized for any purpose other than agriculture.

Sir, India can become a super power only when we will have happy and prosperous farmers and have our base strong, which is only agriculture. I am sure you will surely consider the above suggestions to bring revolution in the agriculture industry in India.
Thanks & Regards

Chetan Singh
President
Bharat Nirman Sena
www.bharatnirmansena.org
Mobile: 09351646157

Copy to:
Union Minister for Agriculture
Anna Hazare ji
Chief Ministers of all States

Saturday 10 September 2011

ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है..............


ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है ,
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है
इस तिरंगे का परचम संसार पर हम लहरायें गे,
मर कर भी मिटने न देंगे जहा मैं जो तेरी आन है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................

हम सदा रोशन करेंगे तेरे इस सम्मान को
मिटने न देंगे झुकने न देंगे तेरे इस अभिमान को
हम यहाँ पैदा हुए हमपर यह एहसान है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है














हिमालय से निकली पवित्रता की जो गंगा धार है 

करती है मुक्ति सभी की देत्ती ये मोक्ष का दान है
करते है हम तुझको नमन दिया जो तुने ये वरदान है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................


हरित हरित यह गोद तेरी . ये नीला नीला अंचल है
रंग रंग के पुष्प यहाँ. अठखेली करती हर राग यहाँ विद्यमान है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................





कण कण मे बस्सी है ऐसी शक्ति, जो कर सकती नव निर्माण है

वीरो की है ये जनम भूमि, जो करते सबकुछ कुर्बान है.
हर युग में एक नया जनम लेते यहाँ  भगवन है

ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................

ज्ञान धयान की पूंजी है भारत हर शख्स यहाँ विद्वान है
हर हाथ यहाँ है अविष्कारी करता नव निर्माण है
जब जब बुधी की कलम चली तो बनते यही पर वेड पुराण है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................
तेरी सभ्यता सा दूजा कोई भी, कही भी नहीं परमान है
है तेरी अलग सी छबि होता हमे अभिमान है
सारी दुनिया मैं तेरा ऊचा स्थान है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................




तेरी मट्टी की सोंधी खुश्बो मे प्यार भरा एहसास है
तेरी वायु की छुहन मैं ममता सा पुचकार है
कही न तेरे जैसा कोई हमने देख लिया संसार है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................
 मचल रही है दिल मैं आशाएं कई
अतुल अमर अविनाशी जग मई तेरा ये सम्मान है
कोने कोने मैं गूंजती बस एक आवाज़ है
यही है धरती अपनी प्यारी यही अपना आस्मां है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..................



दुर्गा का रूप है वोह दुष्टों का करती संघार है
तेरा ही रूप है दूजा माँ भारती जिसका नाम है
ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान है
इस धरती से लेकर आसमा तक तेरी उची शान है..............
BHARAT MATA KI JAI


..