Tuesday, 2 August 2011

Bharat Songs




माता के मस्तक पे शत्रु, आतंक की आँधी चला रहा...
भाई तेरा छलनी होके, सीमा पे बेसुध पड़ा हुआ...
कब तक गाँधी आदर्शों से, यूँ झूठी आस दिखाओगे...
कब रक्त पियोगे दुश्मन का, कब अपनी प्यास बुझाओगे.....






हमने ही उसे दिया था सांस्कृतिक उच्च सिंहासन
मां जिस पर बैठी सुख से करती थी जग का शासन
अब काल चक्र की गति से वह टूट गया सिंहासन
अपना तन मन धन देकर हम करें पुन: संस्थापन




‎"खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी"



साल में दो बार,सुनते हैं -
“वो भारत देश है मेरा….”
फिर कोई डाल नहीं ,सोने की चिड़िया नहीं…
पंख – विहीन हो जाता है भारत….
शतरंज की बिसात पर,चली जाती हैं चालें…
तिथियाँ भी मनाई जाती हैं साजिश की तरह…
क्या था भारत?
क्या है भारत?
क्या होगा भारत?
इस बात का इल्म नहीं !!!
धर्म-निरपेक्षता तो भाषण तक है,
हर कदम बस वाद है…
आदमी , आदमी की पहचान,ख़त्म हो गई है…
गोलियाँ ताकतवर हो गई हैं,
कौन, कहाँ, किस गली ढेर होगा?
कहाँ टायर जलेंगे,आंसू गैस छोड जायेंगे?
ज्ञात नहीं है…
कहाँ आतंक है, कौन है आतंकवादी?
कौन जाने !!!
शान है “डॉन” होना,
छापामारी की जीती-जागती तस्वीर होना,
फिर बजाना साल में दो बार उन्ही के हाथों-
“वो भारत देश है मेरा”...

No comments:

Post a Comment