16 अगस्त....आजादी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा आन्दोलन.....भ्रस्टाचार के खिलाफ...अब समय आ गया है की पूरा देश....एक साथ.....एक आवाज में अन्ना हजारे जी के साथ ....पुरे जोश के साथ उठ खड़ा हो और सड़कों पर आ के अपने गुस्से को जाहिर करे... सही जन लोकपाल बिल ही देश में हो रहे भ्रस्टाचार पर लगाम लगा सकता है...चोर लुटेरे नेताओं और अफसरों ने देश का जितना ज्यादा बुरा करना था वो कर दिया है......हम तो भुगत ही रहे हैं.....अब हमारी नयी और आने वाली पीढ़ी का बुरा होते हम नहीं देख सकते .... अब हम आप और सब को मिल के ही कुछ करना होगा.....
आप किस तरफ हैं....??????? देश में एक लकीर खिंच गई है.....एक तरफ भ्रष्ट चोर लुटेरे डाकू और उनको सपोर्ट करने वाले.......और दूसरी तरफ देश से प्रेम करने वाले देश भक्त...... अब अन्ना जी और सिविल सोसायटी के लोगों पर किसी भी तरह का लांछन या आरोप लगाना हर तरह से गलत है....इस पर कोई भी बहस बेमानी है....
भ्रस्टाचार ख़तम करना है....
No comments:
Post a Comment